पिथौरागढ़-एलएसएम महाविद्यालय में आयोजित सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय की प्रथम अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मेजबान पिथौरागढ़ ने जीता। रोमांचक फाइनल मुकाबले में पिथौरागढ़ ने अल्मोड़ा को दो विकेट से हराया। महाविद्यालय के मैदान में बृहस्पतिवार को प्रतियोगिता का फाइनल अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ के बीच खेला गया। अल्मोड़ा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का विकल्प चुना।