Read in App


• Fri, 14 May 2021 5:43 pm IST


अब दो हजार सेंपलिंग रोज होगी जिले में: डीएम


कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अब जिले में दो हजार सेंपलिंग रोज होगी। जिलाधिाकरी विनीत कुमार ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आरटीपीसीआर की रिपोर्ट आने में पांच दिन का समय लग रहा है। ऐसे में विभाग रैपिट एंजीजन से जांच करे।

एंटीजन किट के लिए उन्होंने धनराशि अवमुक्त कर दी है। जिलाधिाकरी ने सभी उपजिलधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में एंटीजन टेस्ट बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एंटीजन किट की कमी न हो इसके लिए 30 हजार एंटीजन किट उपलब्ध कराने के लिए सीएमओ कार्यालय को धनराशि अवमुक्त करा करा दी है, जिसका आर्डर भी भेजा जा चुका हैं जो एक-दो दिन के भीतर प्राप्त हो जाएंगे।

उन्होंने कहा कि जिले में 100 बेड की क्षमता वाला कोविड केयर सेंटर संचालित हो रहा हैं, तथा अब ब्लॉक व सब डिविजन स्तर पर भी संचालित करने की दिशा मे भी कार्य किया जा रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए पर्यटन आवास गृह कौसानी को अधिग्रहण किया गया हैं, जिसमें 84 बेड का कोविड केयर सेंटर संचालित हो रहा हैं।