रुद्रपुर। सिडकुल के सेक्टर सात में स्थित पराक्स एबीएस लाइटिंग कंपनी में धधकी आग 33 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शनिवार को बुझ सकी। आग से कंपनी पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गई है।
दमकल विभाग के अधिकारियों ने कंपनी के हवाले से बताया कि देर रात तीसरी मंजिल तक आग पहुंचने से कंपनी को करीब 17 करोड़ से अधिक का नुकसान होने का अनुमान है। सिडकुल के सेक्टर सात के प्लाट नंबर 43, 44 स्थित कंपनी में शुक्रवार सुबह साढ़े पांच बजे बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी।
इस दौरान कंपनी में कर्मचारी मौजूद नहीं थे। शुक्रवार को पूरी रात दमकल टीम 12 गाड़ियों से आग बुझाने में जुट रहे लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। शनिवार को भी दमकल विभाग की टीम आग बुझाने में जुटी रहीं। इसके बाद दोपहर दो बजे आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका। चीफ फायर ऑफिसर (सीएफओ) वंश बहादुर यादव ने बताया कि आग पर पूरी तरह से नियंत्रण पा लिया गया है