हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की अस्थियां शनिवार को गंगा में विसर्जित कर दी गईं। वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह के चचेरे भाई रिपु धवन ने हरिद्वार में पिंडदान के बाद अस्थियों को गंगा में प्रवाहित किया। बता दें कि हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री का बीती 8 जुलाई को शिमला में निधन हो गया था। वीरभद्र सिंह छह बार हिमाचल के सीएम रहे हैं, साथ ही उन्होंने केंद्र में मंत्री पद भी संभाला था।