Read in App


• Tue, 2 Mar 2021 2:03 pm IST


गैरसैंण बजट सत्रः शून्यकाल में विपक्ष ने मंहगाई के मुद्दे पर चर्चा की उठाई मांग


देहरादून। गैरसैंण विधानसभा सत्र के दूसरे दिन प्रश्नकाल में सरकार को चमोली आपदा पर घेरने के बाद  विपक्ष ने शून्यकाल में मंहगाई के मुद्दे पर चर्चा की मांग उठाई है। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने विपक्ष की सूचना पर नियम 58 के तहत चर्चा की अनुमति प्रदान की।  नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा हृदयेश, विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल, करन माहरा आदि ने महंगाई पर अपने कुछ विषय रखे। वहीं, संसदीय कार्य मंत्री  मदन कौशिक ने महंगाई को कम करने के सरकार के प्रयास की जानकारी दी।