श्रीलंका की सात राजनीतिक पार्टियों ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई है. देश के उत्तरी और पूर्वी राज्यों में श्रीलंकाई तमिलों का प्रतिनिधित्व करने वाले दलों ने नरेंद्र मोदी को एक साझा पत्र लिखा है.पत्र में श्रीलंका के संविधान के 13वें संशोधन के प्रावधानों को पूरी तरह से लागू करने के लिए नरेंद्र मोदी की मदद मांगी गई है. प्रधानमंत्री को पत्र लिखने वाली राजनीतिक पार्टियों में शामिल हैं- TNA, ITAK, TELo, PLOTE, EPRLF, TMP और TNP.