देहरादून। नौकरी लगाने का झांसा देकर एक युवती ने ठग ने 3.50 लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ित सपना राठौर पुत्री हरि सिंह निवासी कारगी पोस्ट ऑफिस बंजारावाला शिवालिक एन्कलेव लेन नंबर दो ने पटेलनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया है। उसने पुलिस को बताया कि प्रदीप उनियाल पुत्र नामालूम निवासी अज्ञात ने नौकरी का झांसा देते हुए 3.50 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। पटेलनगर कोतवाली इंस्पेक्टर देवेंद्र चौहान ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।