यूएस नगर के किच्छा में सरकार की एम्स स्थापना की घोषणा को सीमांत के राजनीतिक दलों ने चुनावी झुनझुना बताया है। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता भुवन पांडे का कहना है कि विधानसभा चुनाव के करीब आते ही भाजपा जनता को गुमराह करने के लिए कभी हेली सेवा शुरू कर रही है तो कभी एम्स की घोषणा कर रही है। कहा अगर किच्छा में कभी एम्स खुला भी तो पर्वतीय जनपदों के लोगों को इसका अधिक लाभ नहीं होगा। पहाड़ों में आए दिन बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के कारण लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। लेकिन पर्वतीय जनपदों को छोड़ मैदानी क्षेत्रों में एम्स की घोषणा कर पहाड़ की जनता को धोखा दिया जा रहा है।