देहरादून। उत्तराखंड में बर्ड फ्लू का जो वायरस मिला है वह एच5एन8 है। इस वायरस से मनुष्यों में संक्रमण नहीं फैलता है। अभी तक एक भी मामला ऐसा सामने नहीं आया है, जिससे एच5एन8 से संक्रमण फैला हो। प्रदेश के लिए यह बड़ी राहत की खबर है कि संक्रमण पक्षियों से लोगों तक नहीं फैलेगा। बर्ड फ्लू के एच5एन1, एच7एन9 और एच5एन6 वायरस ज्यादा खतरनाक हैं, जिनसे कई जगह संक्रमण फैलने से लोगों की मौत हो चुकी है। उत्तराखंड में इस तरह का कोई भी वायरस अभी नहीं मिला है। प्रमुख सचिव वन आनंद बर्द्धन ने बताया कि उत्तराखंड में बर्ड फ्लू कुछ सैंपल पाजिटिव मिले हैं। इसमें एच5एच8 वायरस मिला है। अभी तक इस वायरस से मनुष्यों में संक्रमण फैलने का कोई मामला विश्व स्तर पर सामने नहीं आया है।