बागेश्वर: कपकोट पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत पुल बाजार में रहने वाले नेपाली मजदूर की खाई में गिरने से मौत हो गई है। वह लंबे समय से यहां रहकर मेहनत मजदूरी कर अपना भरण-पोषण करता था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 45 साल का करन थापा पुत्र बहादुर थापा यहां पुल बाजार में खाद्यान्न गोदाम के पास रहता था और मेहनत मजदूरी कर अपना पेट पालता था। मंगलवार को वह पुल बाजार से भराड़ी बाजार जाते समय असंतुलित होकर खाई में गिर गया। इस हादसे में उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। मामले में किसी ने कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है। अलबत्ता पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है।