रामनगर (नैनीताल)। रामनगर रेलवे स्टेशन पर जल्द ही फुट ओवरब्रिज बनेगा। शुक्रवार को डीआरएम ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और कहा कि यात्री सुविधाओं पर ध्यान दिया जाएगा।
पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम विनय कुमार त्रिपाठी, डीआरएम आशुतोष कुमार पंत, सीनियर डीसीएम विकास सिंह ने रामनगर में साफ-सफाई, यार्ड, इंजीनियर्स सेक्शन, स्टेशन अधीक्षक कक्ष में व्यवस्थाओं को देखकर जरूरी दिशा निर्देश दिए। वहीं डीआरएम पंत ने बताया कि फुट ओवरब्रिज बनने से यात्रियों को काफी सुविधा होगी। इसके बाद सभी अधिकारी कॉर्बेट में जंगल सफारी के लिए गए। वहीं जिम कॉर्बेट टैक्सी ऑपरेटर सोसाइटी के अध्यक्ष महबूब आलम आदि ने डीआरएम से टैक्सी स्टैंड के बूथ को स्टेशन के बाहर लगाने की मांग की। इस दौरान सिकंदर खान, अनिल, जसबीर सिंह आदि शामिल रहे।