DevBhoomi Insider Desk • Sun, 6 Feb 2022 9:00 am IST
PM मोदी ने किया 'स्टैच्यू आफ इक्वलिटी' का अनावरण
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को यहां 11वीं सदी के संत और समाज सुधारक रामानुजाचार्य की 216 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने शमशाबाद स्थित 'यज्ञशाला' में विधिवत पूजा-पाठ की। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि संत रामानुजाचार्य की यह प्रतिमा भारत और विश्व में समानता का प्रतीक है। यह 'स्टैच्यू आफ इक्वलिटी' के रूप में हमें समानता का संदेश दे रही है। इसी संदेश को लेकर आज देश ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, और सबका प्रयास’ के मंत्र के साथ अपने नए भविष्य की नींव रख रहा है।