नाखौली गांव के नेत्रपाल गुसाईं का चयन एनडीए में हुआ है। उनके चयन पर ग्रामीणों ने उन्हें बधाई दी। नेत्रपाल के पिता मेरठ में चीफ फार्मासिस्ट और माता कमला देवी गृहिणी हैं। तीन भाई बहनों में नेत्रपाल सबसे छोटे हैं। नेत्रपाल ने इंटर की पढ़ाई मेरठ से पूरी करने के बाद एनडीए की तैयारी की और पहली बार में ही उन्होंने सफलता प्राप्त कर ली। उनकी चाची मुन्नी गुसाईं ने कहा कि नेत्रपाल ने यह मुकाम हासिल कर हम सबको गौरवान्वित किया है। वह 21 फरवरी को खड़कवासला (महाराष्ट्र) में अपनी ज्वाइनिंग देकर प्रशिक्षण प्रारंभ करेगा। नेत्रपाल के चयन पर प्रमुख यशपाल नेगी, डॉ. हरपाल नेगी, जिपं उपाध्यक्ष लक्ष्मण रावत, प्रधान श्याम सिंह आदि ने खुशी जताई है।