Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 8 Nov 2021 4:51 pm IST

वीडियो

धरती पर मंडरा रहा खतरा, NASA ने दी चेतावनी



इन दिनों धरती पर एक बड़ा खतरा मंडरा रहा है, बताया जा रहा है कि धरती की ओर तेजी से एक भयानक एस्ट्रॉयड बढ़ रहा है इसकी चेतावनी  NASA ने जारी कर दी है ।  NASA की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक जो एस्टेरॉयड धरती से होकर गुजरेगा, वो आइफिल टॉवर से 10 गुना ज्यादा बड़ा है, और इसका नाम रखा गया है – 4660 Nereus । ध्यान देने वाली बात यह है कि  नासा की ओर से बेहद खतरनाक एस्टेरॉयड  की श्रेणी में रखा गया है । नासा की जानकारी के मुताबिक ये आने वाले 11 दिसंबर तक धरती के बेहद पास आ जाएगा ।