Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 30 Apr 2022 10:55 am IST


अपने बच्चे के कमरे को इन क्यूट टिप्स से सजाएं, पड़ेगा पॉजिटिव असर


आपके बच्चे के जन्म से पहले की तैयारी भारी हो सकती है। इससे पहले कि आप बच्चे के कमरे की सजावट पर विचार करें ये ध्यान रखें कि बच्चे का कमरा क्यूट और उनके हिसाब से सुरक्षित भी हो। आप और बच्चा एक साथ यहां कीमती समय बिताएंगे, अनगिनत यादें बनाएंगे और निश्चित रूप से, बहुत सारी फोटो लेंगे, इसलिए सोचें कि आपके लिए क्या जरूरी है और किस प्रकार की नर्सरी आपको खुश रखेगी और आपके परिवार में भी खुशी लाएगी। यहां, हम आपके लिए बेबी रूम डेकोर पर टिप्स बता रहे हैं-

मजेदार बेड और पालना चुनें- बच्चे का पालना सादा सफेद या लकड़ी का नहीं होना चाहिए। चुनने के लिए कई प्रकार के प्यारे बच्चों के डिजाइन वाले क्रिब्स बाजार में आते हैं। इसे जरूरत के अनुसार और कुछ अलग डिजाइन का चुनें। 

मजेदार हों लाइट्स- नर्सरी में एक से ज्यादा लाइट लगाना जरूरी है। नर्सरी में रोशनी करते समय हैलोजन और तेज रोशनी के बल्बों से बचें। इस तरह की चमकदार रोशनी बच्चों को असहज कर सकती है। उदाहरण के लिए, छत पर रोशनी करने के लिए एलईडी स्टारलाइट लगाएं। एक जादुई माहौल बनाने के लिए टिमटिमाती फैरी लाइट्स लगाएं। 

मजेदार फर्नीचर चुनें- आधुनिक और जरूरी फर्नीचर शामिल करें जो आपके बच्चे के कमरे में ज्यादा जगह नहीं लेता है। अच्छी किताबों और लकड़ी के खिलौनों जैसी सजावटी सामान के लिए डिस्प्ले/स्टोरेज अलमारियों को शामिल करें। बच्चों के लिए ऐसा फर्नीचर चुनें जो आपके बच्चे की बढ़ती जरूरत के अनुसार भी इस्तेमाल हो सके।