चिन्यालीसौड़ धरासू बैन्ड से उलण-बजियाडा सड़क का अवशेष निर्माण कार्य शुरू नहीं होने से ग्रामीणों में नाराजगी है। शुक्रवार को ग्रामीणों ने विभाग से चार किमी के अवशेष सड़क का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ कराने की मांग की। ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से वार्ता कर अवशेष सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ कराने की गुहार लगाई। ग्रामीणों ने कहा कि यदि चार किमी सड़क का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू नहीं हुआ तो ग्रामीण शासन और प्रशासन के खिलाफ बेमियादी धरना प्रदर्शन करेंगे। विभाग अधिशासी अभियंता मनोज दास ने बताया कि संबंधित सड़क की वन विभाग की क्षतिपूर्ति राशि जमा की गई। वन विभाग से स्वीकृति मिलने पर सड़क निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।