Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 12 Apr 2022 5:40 pm IST


धू-धू कर जल रहे हैं गोपेश्वर के जंगल


पहाड़ के जंगल फिर धू-धू कर जल रहें हैं। चीड़ के जंगलों और सूखी घास की पहाड़ियों और ऐसे वन क्षेत्र में वनाग्नि की घटनाएं सबसे अधिक हो रही हैं। वनों में लगी आग से हर तरफ धुंआ फैला है। जंगल जलने से वन विभाग को अभी तक लगभग डेढ़ लाख रुपये की क्षति पहुंची है। वन विभाग, ग्रामीण और सामाज तथा पर्यावरण संरक्षण में कार्य करने वाले लोग जंगलों में आग को बुझाने के कार्य में जुटे हैं।वन विभाग के प्राथमिक आंकडों के अनुसार चमोली जिले के अंतर्गत केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग और बद्रीनाथ नाथ वन विभाग के क्षेत्रांगत इस बार अभी तक वनाग्नि की घटना से विभाग को 146800.00 की लागत का नुकसान हुआ है।केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के डीएफओ इंद्र सिंह नेगी ने बताया कि केदारनाथ वन प्रभाग में अभी तक 12 घटनाएं प्रकाश में आती है। 10,56 हेक्टेयर वन क्षेत्र वनाग्नि से प्रभावित हुए हैं। जिसमें 28 हजार रुपये की वन संपदा को नुकसान हुआ है।