टिहरी जिले के नरेंद्रनगर ब्लॉक में एक महिला पर सूअर ने हमला कर दिया. महिला को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने महिला की हालत गंभीर बताते हुए एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया.घास लेने गई महिला पर जंगली सूअर ने किया हमला: पट्टी दोगी की ग्राम पंचायत मठियाली स्थित सेरा गांव की 35 वर्षीय कविता देवी घर से थोड़ी ही दूर जंगल में घास काट रही थी. इसी दौरान जंगली सूअर ने कविता पर हमला कर दिया. सूअर के हमले से घबराई कविता ने शोर मचाया. उसके चीखने की आवाज सुनकर घास काटने जंगल गई साथी महिलाएं मौके पर पहुंचीं. महिलाओं ने बड़ी मुश्किल से कविता को जंगली सूअर के चंगुल से छुड़ाया. तब तक सूअर महिला को गंभीर रूप से घायल कर चुका था.