Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 13 Feb 2023 9:00 am IST

नेशनल

बेंगलुरु : पीएम मोदी करेंगे एयरो इंडिया शो का उद्घाटन, सुपरसोनिक विमान का दिखेगा जलवा...


पीएम मोदी आज बेंगलुरु दौरे पर रहेंगे यहां पीएम एयरो इंडिया मेगा शो का वायुसेना अड्डे येलहंका पर उद्घाटन करेंगे। 

पांच दिनों तक चलने वाले इस शो में हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लि. की अगली पीढ़ी का सुपरसोनिक युद्धक प्रशिक्षण विमान अपना जलवा दिखाएगा। एयरो इंडिया शो में पहली बार एचएलएफटी-42 को उतारा जाएगा। एचएएल ने कहा कि, ये आधुनिक सुविधाओं से लैस विमान मौजूदा दौर के युद्ध के माहौल के लिए बेहद उपयोगी और इलेक्ट्रॉनिक और इंफ्रारेड खोजी वायर कंट्रोल सिस्टम से लैस है।

बताते चलें कि, बेंगलुरु स्थित वायुसेना अड्डे पर हो रहे इस एयर शो में स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए कंपनी के 15 हेलिकॉप्टरों के जरिए 'आत्मनिर्भर विन्यास' का प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें अत्याधुनिक हल्के हेलिकॉप्टर 'प्रचंड', हल्के लड़ाकू हेलिकॉप्टर और हल्के उपियोगिता वाले हेलिकॉप्टर शामिल होंगे। उधर, इस एयर शो के 14वें संस्करण में हिस्सा लेने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी बेंगलुरु पहुंच चुके हैं।