रामनगर: जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क बाघों के लिए अपनी खास पहचान रखता है. बाघों के साथ ही यहां पर पक्षियों की गणना भी होती है. इसी क्रम में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के पूरे 13 रेंज में इस बार हर वर्ष की तरह सर्दियों के मौसम में की जाने वाली गणना का कार्य आज से शुरू हो गया है. यह कार्य 23 जनवरी तक चलेगा. जिसमें पक्षियों के आंकड़ों का पता लगेगा.बता दें कि सर्दियों के मौसम में साइबेरियन पक्षियों के साथ-साथ अन्य कई पक्षी कॉर्बेट पार्क के जलाशयों और कॉर्बेट पार्क में आते हैं, क्योंकि कॉर्बेट पार्क के जंगल जैव विविधता के लिए अव्वल माने जाते हैं. विश्लेषण के बाद नतीजों की घोषणा कॉर्बेट प्रशासन द्वारा की जाएगी. हर वर्ष गर्मियों और सर्दियों में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में पक्षियों की गणना का कार्य किया जाता है. इस बार सर्दियों की गणना 20 जनवरी से 23 जनवरी तक होगी. जिसमें कई स्थानीय और बाहर से आए पक्षी विशेषज्ञों द्वारा यह गणना का कार्य किया जाएगा.