कोविड की तीसरी लहर के बीच जम्मू कश्मीर में तेजी से संक्रमित हो रहे डॉक्टर और पैरा मेडिकल कर्मी कोविड रोगी चिकित्सा देखभाल प्रबंधन में चुनौती बन रहे हैं। ताज़ा जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा विभाग के स्वास्थ्य केंद्रों में अब तक एक हजार से अधिक डॉक्टर और पैरा मेडिकल कर्मचारी संक्रमित हो चुके हैं। जिससे चिकित्सा केंद्रों में रूटीन सर्जरी के बाद आपात सेवाओं पर भी संकट आ सकता है। आपको बता दें की जीएमसी जम्मू और एसोसिएटेड अस्पतालों में ही करीब ऐसे पांच सौ कर्मी संक्रमित हुए हैं। जिसमें रजिस्ट्रार, संकाय, पैरा मेडिकल कर्मी आदि शामिल हैं।