बागेश्वर। दोफाड़ में 14 और 15 सितंबर को होने वाला नंदाष्टमी महोत्सव कोरोना महामारी के चलते सादगी के साथ मनाया जाएगा। मेला समिति की बैठक में इस वर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन नहीं कराने का निर्णय लिया गया। महोत्सव के दौरान कलश यात्रा निकाली जाएगी। भक्तजन मंदिर में पूजा अर्चना और भजन कीर्तन कर सकेंगे। समापन दिवस पर सामूहिक भंडारे में प्रसाद वितरण किया जाएगा। आयोजन स्थल पर कोविड गाइड लाइन का पालन किया जाएगा।