श्री श्याम मित्र मंडल की ओर से नगर में भव्य निशान यात्रा निकाली गई। यात्रा में इस्कॉन मंदिर रुद्रपुर से पहुंची टीम ने भजनों की प्रस्तुतियों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। हाथों में ध्वजपताका के लिए महिला श्रद्धालु और श्री श्याम मित्र मंडल के सेवादारों ने जय श्री श्याम का जयघोष किया। श्री श्याम मित्र मंडल की ओर से 11 सितंबर को अनाज मंडी परिसर में दूसरी बार भव्य श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। इसमें चंडीगढ़ के प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल अपने भजनों की प्रस्तुति देंगे।