Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 13 Aug 2022 12:30 pm IST

अपराध

पौड़ी में रेप का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, पीड़िता 8 महीने की गर्भवती


पौड़ी : सतपुली राजस्व क्षेत्र के युवती से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को कोटद्वार से अरेस्ट किय है. आरोपी पीड़िता के गांव का ही रहने वाला है.पुलिस ने बताया कि पीड़िता अनुसूचित जाति की है. वहीं युवक सवर्ण वर्ग का है. सीओ पीएल टम्टा ने बताया कि पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर राजस्व पुलिस से मामला बीती 6 अगस्त को रेगुलर पुलिस के सुपुर्द हुआ. रिपोर्ट के आधार पुलिस ने दुराचार और एससी-एसटी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था.पुलिस ने युवती का मेडिकल करया था. मेडिकल रिपोर्ट में युवती के 8 महीने की गर्भवती होने की पुष्टी हुई थी. साथ ही पीड़िता ने भी इस मामले में पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया था. सीओ ने बताया कि आरोपी सुनील को तहसील गेट कोटद्वार के पास से गिरफ्तार किया गया है.