Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 30 Dec 2021 4:18 pm IST

नेशनल

कानपुर मेट्रो में पहले दिन 30 हजार लोगो ने किया सफर


यूपी मेट्रो रेल कारपोरेशन ने बुधवार से मेट्रो का सफर आम यात्रियों के लिए समर्पित कर दिया। पहले दिन चार मेट्रो ट्रेनों ने सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक 117 फेरे लगाए। इस दौरान 30 हजार से अधिक यात्रियों ने मेट्रो का सफर किया। 
मोतीझील से सुबह छह बजे आईआईटी तक का पहला टिकट स्वरूप नगर के डॉ. राघव पांडेय ने खरीदा। वहीं मकरावटगंज निवासी सुनीता वार्ष्णेय पहला टिकट खरीदकर कानपुर मेट्रो की पहली महिला यात्री बनीं। आईआईटी मेट्रो स्टेशन पर पहला टिकट इंद्रानगर निवासी एंद्री द्विवेदी और भव्या द्विवेदी ने अपने पिता डीके द्विवेदी के साथ खरीदा।