Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 12 Sep 2021 11:00 am IST


प्रशासन को नही दिखाई देते सड़क के गड्डे..



रुद्रप्रयाग: जिला मुख्यालय का नया बस अड्डा बेहद खस्ता हालत में हैं। यहां जगह-जगह गड्ढों दिखाई पड़ते है। बरसात होने के चलते यह गड्डे पानी से लबालब भरे पड़े हैं।  व्यापार संघ के महामंत्री कमल सिंह रावत का कहना है कि मार्ग के बारे में प्रशासन, लोनिवि व नगर पालिका को अवगत कराने के बाद भी सुध नहीं ली जा रही है। दूसरी तरफ धनपुर के गांवों को जोड़ने वाला तूना-बौंठा मोटर मार्ग भी अपनी बदहाली पर रो रहा है।