प्रतापनगर के सेम मुखेम नागराजा मंदिर में प्रत्येक तीसरे वर्ष लगने वाले दो दिवसीय मेले में टिहरी जिले के साथ-साथ बाहरी क्षेत्रों से भी देव डोलियों,ढोल, डमरू, थाली और देव निशानों के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। मौके पर लोगों ने सेम मुखेम नागराजा की पूजा अर्चना भी की।गुरुवार को मुखेम गांव के ग्रामीणों ने सेम मुखेम नागराजा की डोली और निशान की पूजा अर्चना की, जिसके बाद नागराजा की डोली को ढोल-दमाऊं के साथ सेम मुखेम नागराजा मंदिर के लिए प्रस्थान करवाया गया। इस दौरान ग्रामीणों और स्थानीय के लोगों अलावा बाहर से आये लोगों की भारी भीड़ मौजूद थी।