Read in App


• Mon, 17 May 2021 5:11 pm IST


श्री बदरीनाथ धाम के कपाट आज खुलेंगे


चमोली-भू-बैकुंठ श्री बदरीनाथ मंदिर के कपाट आज मंगलवार को ब्रह्म मुहूर्त में तय समय पर खुलेंगे। भगवान बदरी विशाल के कपाटोद्घाटन की सभी तैयारियां पूरी कर दी गई हैं। मंदिर के सिंहद्वार समेत पूरे परिसर को फूलों से सजाया गया है। सोमवार को आदि गुरू शंकराचार्य की गद्दी, श्री उद्धव, श्री कुबेर, रावल ईश्वरीय प्रसाद नंबूदरी और तेल कलश गाडू घड़ा श्री योगध्यान बदरी मंदिर पांडुकेश्वर से श्री बदरीनाथ धाम पहुंच गए हैं। पर बद्रीश नगरी में पूरी तरह सन्नाटा पसरा। पिछले सालों तक कपाट खुलने पर जिस तरह का उत्साह और उल्लास यहां दिखता था, वह नजर नहीं आ रहा है। सीमित संख्या में बदरीनाथ धाम से जुड़े पदाधिकारी ही यहां पहुंचे हैं। वह भी कोविड गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं। देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि कपाट खुलने की सभी तैयारियां पूरी कर दी गई हैं। बहुत सीमित संख्या में प्रमुख जिम्मेदार लोग ही इस मौके पर मौजूद रहेंगे।