धारचूला (पिथौरागढ़) : वाहनों के चालान किए जाने से आक्रोशित टैक्सी यूनियन के सदस्यों, चालकों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर रोष जताया। बाद में उन्होंने ब्लॉक प्रमुख धन सिंह धामी को ज्ञापन सौंपकर 22 फरवरी से टैक्सी वाहनों का संचालन बंद करने की चेतावनी दी। महाकाली एवं छिपलाकेदार टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष कमल मार्छाल और केशर धामी ने कहा कि नगर मुख्यालय में टैक्सी स्टैंड की कोई व्यवस्था नहीं है। ऐसे में यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने में वाहन स्वामी पुलिस को हर तरह का सहयोग करते हैं। आरोप लगाया कि बगैर वैकल्पिक व्यवस्था के पुलिस मुख्य स्थानों पर नो पार्किंग के बोर्ड लगाकर चालान की कार्रवाई करते हुए वाहन चालकों और स्वामियों का उत्पीड़न कर रही है।ब्लॉक प्रमुख धामी ने मामले में एसडीएम से वार्ता कर समाधान का भरोसा दिलाया। इस दौरान फिरोज अहमद, सुखराज दुग्ताल, राजा ग्वाल, हरीश गुंज्याल, चंद्रभानु कुंवर, दीपक कुंवर, पुष्कर थलाल, अंजनि दुग्ताल आदि मौजूद थे।