DevBhoomi Insider Desk • Sat, 4 Dec 2021 9:28 am IST
बाइक सवार बदमाशों ने पत्रकार से मोबाइल फोन लूटा
हरिद्वार बीएचईएल उपनगरी स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल सेक्टर 3, के मुख्यद्वार के सामने से मोबाइल पर बात करते हुए पैदल जा रहे पत्रकार से पल्सर सवार तीन युवक मोबाइल लूट कर फरार हो गये। घटना रात्रि करीब 8:45 बजे की है। पत्रकार हिमांशु भट्ट पीएसी गेट की ओर से दिल्ली पब्लिक स्कूल की तरफ पैदल जा रहे थे। इसी बीच डीपीएस के गेट पर पहुंचते ही किसी परिचित का फोन आने पर जैसे ही उन्होंने जेब से फोन निकालकर कान पर लगाया तभी पीछे से आए तीन बाइक सवार युवकों ने झपट्टा मारकर उनका महंगा मोबाइल लूट लिया और तेजी से फरार हो गए। घटनास्थल से एक युवक से लिफ्ट लेकर पत्रकार ने भारतीय स्टेट बैंक कि सेक्टर 3 ब्रांच से स्वर्ण जयंती पार्क की ओर भागे लुटेरों का करीब 2 किलोमीटर तक पीछा भी किया लेकिन वे फरार हो गए। तत्काल घटना की सूचना रानीपुर पुलिस को देने के साथ ही प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई लेकिन अभी तक लुटेरों का कोई पता नहीं चल पाया है।