खटीमाः यूपी सीमा पर स्थित खटीमा के 17 मील पुलिस चौकी के प्रभारी संदीप पिलखवाल पर ग्रामीणों को जबरन चौकी ले जाने और मारपीट करने का आरोप लगा है. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पुलिस की मानें तो जमीन विवाद को सुलझाने के लिए हल्का बल प्रयोग किया गया, लेकिन ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वहीं, मामले में खटीमा पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने समेत अन्य आपराधिक धाराओं में दो युवतियों और दो युवकों पर मुकदमा दर्ज किया है.मामले में खटीमा कोतवाली के एसएसआई अशोक कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया में जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो 17 मील पुलिस चौकी क्षेत्र के नौसर गांव का है. नौसर गांव में पीर मोहम्मद के परिवार और जयचंद के परिवार के बीच जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था. जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. पुलिस ने जब पीर मोहम्मद को पुलिस चौकी पहुंचने को कहा तो उन्होंने अभद्रता शुरू कर दी.लिहाजा, पुलिस को हल्का बल प्रयोग कर उन्हें गाड़ी में डालकर पुलिस चौकी ले जाया गया.