Read in App

Rajesh Sharma
• Fri, 10 Dec 2021 9:01 pm IST


विपिन रावत होगा नगर निगम के मुख्य द्वार का नाम


हरिद्वार। हेलीकॉप्टर हादसे में अपनी पत्नी और अन्य सहयोगी अधिकारियों के साथ दिवंगत हुए प्रथम सीडीएस विपिन रावत के नाम पर हरिद्वार के नगर निगम के मुख्य द्वार का नाम रखा जाएगा। नगर निगम की महापौर अनीता शर्मा ने शुक्रवार को नगर निगम में आयोजित श्रद्धांजलि सभा के दौरान यह घोषणा की उन्होंने कहा कि बिपिन रावत ने सैन्य सेवाओं को मजबूत बनाने में अतुलनीय योगदान दिया । विपिन रावत और उनके साथ हादसे में मारे गए सभी सैन्य अधिकारियों के योगदान को देश के सैन्य विकास में कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने नगर निगम की ओर से उनकी स्मृति को स्थाई रूप देने के लिए मुख्य द्वार का नाम विपिन रावत के नाम पर रखने की घोषणा की नगर निगम परिवार ने सभी दिवंगत को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।