Read in App


• Mon, 19 Jul 2021 10:14 am IST


कानों में टैग लगाने के बाद भी पशुओं को लावारिश छोड़ रहे पशुपालक


पिथौरागढ़। लावारिस पशुओं की समस्या से निजात पाने के लिए सरकार की ओर से शुरू की गई टैग लगाने की मुहिम भी काम नहीं आ रही है। पालतू मवेशियों के कानों में टैग लगाने के बाद भी कुछ पशुपालक मवेशियों को सड़कों पर लावारिस छोड़ दे रहे हैं। इसके चलते जहां एक ओर नगर की सड़कों में यातायात बाधित हो रहा है वहीं दूसरी ओर राहगीरों के लिए भी यह पशु खतरा बने हुए हैं।