Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 2 Jan 2023 3:30 pm IST


26 जनवरी को कर्तव्यपथ पर होने वालती परेड में हिस्सा लेंगे पिथौरागढ़ के पांच एनसीसी कैडेट


पिथौरागढ़ :  गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्यपथ में होने वाली परेड में पिथौरागढ़ के पांच एनसीसी कैडेट हिस्सा लेंगे। चार कैडेट सांस्कृतिक कार्यक्रम, गार्ड ऑफ ऑनर, यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम में हिस्सा लेंगे।80 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी पिथौरागढ़ की कैडेट चंद्रकला, लक्की शर्मा, किशोर बिष्ट, पंकज महरा, सचिन धामी कर्त्तव्यपथ परेड में हिस्सा लेंगे। कैडेट राजकुमार और संतोष गार्ड ऑफ ऑनर, कैडेट भारती मेहता प्रधानमंत्री रैली, यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम और कैडेट अरुणिमा सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। बटालियन के एनसीसी अधिकारी बीआर कोहली ने बताया कि बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल बीएमएस परमार के कुशल नेतृत्व में 80 यूके बटालियन नैनीताल ग्रुप में प्रथम स्थान पर चल रही है। बटालियन के सर्वाधिक नौ कैडेट उत्तराखंड की कंटीजेंट के हैं।बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर परमार ने उपलब्धि के लिए कैडेट के साथ ही बटालियन के संपूर्ण स्टाफ को बधाई दी है। कैडेट की सफलता पर नवनियुक्त एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल बीएस तड़ागी, सूबेदार मेजर गंगा सिंह बिष्ट, एनसीसी अधिकारी प्रवीण रावल, अभिषेक पंत, विनय, उमा, कुलदीप, शिब्बू, प्रशिक्षण अधिकारी सूबेदार भूपेंद्र सिंह, सूबेदार परमन थापा, सूबेदार प्रमोद कुमार, नायब सूबेदार हीरा सिंह, देवेंद्र, बीएचएम पूरन सिंह, सीएचएम नैन राम, अशोक, हुकुम, विक्रम, दीपक, प्रमोद, अमन ने खुशी प्रकट की है।