Read in App


• Wed, 14 Jul 2021 1:05 pm IST


डेढ़ साल बाद काठगोदाम से दौड़ी गरीब रथ


हल्द्वानी। कोरोना के कारण डेढ़ साल बाद गरीब रथ ट्रेन फिर दौड़ने लगी है। मंगलवार को काठगोदाम से 70 यात्रियों को लेकर ट्रेन जम्मू के लिए रवाना हुई। फिलहाल गरीब रथ एक्सप्रेस हफ्ते में एक दिन चलाई जा रही है। ट्रेन के चलने से यात्रियों को काफी राहत मिली है। गरीब रथ (04689) मंगलवार शाम 6.20 बजे काठगोदाम से चली और हल्द्वानी स्टेशन में पांच मिनट के लिए रुकी। यहां से चली ट्रेन बुधवार सुबह 9.30 बजे जम्मू तवी पहुंचेगी। इससे पहले गरीब रथ (04690) 11 जुलाई की रात 11.20 बजे जम्मू तवी से रवाना हुई और 12 जुलाई की दोपहर 1.35 बजे काठगोदाम पहुंची। काठगोदाम रेलवे स्टेशन अधीक्षक चयन रॉय ने बताया कि काठगोदाम से करीब 70 यात्री सवार हुए। ट्रेन की क्षमता से 60 प्रतिशत यात्री सवार रहे। गरीब रथ के शुरू होने से यात्रियों के चेहरों पर खुशी नजर आई।