नैनीताल। राज्य निर्वाचन विभाग की ओर से बूथ स्तर पर नए मतदाताओं का नाम दर्ज कराने से लेकर मतदाता सूची में सुधार के कार्य कराए जा रहे हैं। यदि आप घर बैठे अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराना चाहते हैं तो निर्वाचन विभाग की ऑनलाइन सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण का काम ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से कराया जा रहा है। बूथ स्तर पर बीएलओ और सुपरवाइजरों को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) से भी इस कार्य को कराया जा सकता है। ऑनलाइन माध्यम से मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने, सुधार कराने या हटवाने के लिए निर्वाचन विभाग की वेबसाइट www.nvsp.in, voterportal.eci.gov.in या वोटर हेल्पलाइन एप से मदद ली जा सकती है।