Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 7 Jul 2022 5:29 pm IST

अपराध

चोरी करने में उस्ताद चाचा-भतीजा चढ़े पुलिस के हत्थे


हरिद्वार : गंगा स्नान के लिए हरिद्वार पहुंचे सहारनपुर के अधिवक्ता का लाइसेंसी रिवाल्वर समेत अन्य सामान चोरी करने के आरोपी चाचा और भतीजे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से रिवाल्वर और सामान बरामद किया है।एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि पटेलनगर माल गोदाम रोड सहारनपुर निवासी वीडी चौधरी ने ‌शिकायत देकर बताया क‌ि वह पेशे से अधिवक्ता हैं। हरिद्वार मुखिया गली स्थित श्री मोक्षधाम स्वामी भजनानंददरी ट्रस्ट में महामंत्री हैं। बुधवार को वह आश्रम में श्रीमद् भागवत कथा में शामिल होने पहुंचे थे। पास में ही सर्वानंद घाट में गाड़ी खडी करके वह स्नान करने चले गए। स्नान करने के बाद जब वह कपड़े पहनने लगे तो उनकी पैंट गायब थी। पैंट में उनका लाइसेंसी रिवाल्वर, मोबाइल व 50 हजार की नगदी थी। खड़खड़ी चौकी प्रभारी विजेंद्र सिंह कुमाईं को जांच सौंपी गई। मुखबिर की सूचना पर वेद निकेतन तिराहे शशान घाट रोड खड़खड़ी से आरोपी हिमांशु गिरी पुत्र हरि शंकर गिरी निवासी नई बस्ती, गोसाईं गली, भीमगोड़ा को गिरफ्तार किया।