Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 8 Mar 2022 2:07 pm IST

नेशनल

मध्य प्रदेश : परीक्षा में धड़ल्ले से हुई नक़ल, कैमरे में कैद हुई तस्वीरें


मध्य प्रदेश के भिंड जिले के जलपुरा परीक्षा केंद्र पर हाई स्कूल की परीक्षा में नकल कराए जाने का मामला सामने आया है. यहां परीक्षा केंद्र पर बाहरी लोगों ने परीक्षा कक्ष के अंदर घुसकर नकल कराई.यह पूरा मामला परीक्षा कक्ष के अंदर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई हैं. मामला संज्ञान में आने पर कलेक्टर ने 4 शिक्षकों को निलंबित कर दिया है, जबकि परीक्षा केंद्र के अध्यक्ष समेत 3 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. दरअसल, 5 मार्च को भिंड के जलपुरा परीक्षा केंद्र पर हाई स्कूल की दसवीं की अंग्रेजी की परीक्षा थी.इसमें जमकर नकल कराई गई. परीक्षा कक्ष के अंदर पहुंचकर बाहरी लोगों ने परीक्षार्थियों को नकल करवाई. हैरानी की बात यह रही कि यह सब कुछ ड्यूटी दे रहे शिक्षकों के सामने होता रहा, लेकिन किसी ने भी नकल को रोकने की कोशिश नहीं की. परीक्षा कक्ष के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में नकल की पूरी तस्वीरें कैद हो गईं