Read in App


• Mon, 15 Jan 2024 3:43 pm IST


शादी कराने का झांसा देने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार


बनबसा (चंपावत)। पुलिस ने शादी का झांसा देकर लूट करने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।

पुलिस के अनुसार यूपी के जिला रामपुर, तहसील टांडा के दढ़ियाल निवासी संजय ने 12 जनवरी को थाने में सौंपी तहरीर में कहा था कि बनबसा के एक होटल में अज्ञात लोगों ने चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर 50 हजार की नकदी और दो मोबाइल उड़ा लिए।

आरोपियों ने पीड़ित को शादी कराने का झांसा देकर बनबसा बुलाया था। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया कि शारदा बैराज चौकी प्रभारी एसआई देवेंद्र सिंह बिष्ट, एसओजी प्रभारी मनीष खत्री की टीम ने दबिश देकर ऊधमसिंह नगर के थाना किच्छा क्षेत्र निवासी आरोपी संतोष वर्मा उर्फ आरटी और यूपी के जिला पीलीभीत के गजरौली निवासी आरोपी नेकपाल वर्मा को लालकुआं से गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से एक जोड़ी पायल, मंगलसूत्र, दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।