Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 25 Jul 2023 2:19 pm IST


उधम सिंह नगर जिला पंचायत अध्यक्ष की जांच के आदेश पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, मांगा जवाब


उत्तराखंड हाईकोर्ट ने उधमसिंह नगर की जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार के खिलाफ सरकार के निर्देशों पर कुमाऊं कमिश्नर द्वारा की जा रही जांच को चुनौती देती याचिका पर सुनवाई की. मामले की सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति रविन्द्र मैठाणी की एकलपीठ ने जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ की जा रही जांच पर रोक लगाते हुए सरकार से चार सप्ताह में जवाब पेश करने को कहा है. मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट ने 4 सप्ताह बाद की तिथि नियत की है.मामले के अनुसार उधमसिंह नगर की जिला पंचायत अध्यक्ष ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर कहा है कि उसके खिलाफ राजनीतिक द्वेष भावना के चलते सरकार द्वारा पुराने मामले का संज्ञान लेकर 27 जून को कुमाऊं कमिश्नर को इस मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. जिसको उनके द्वारा कोर्ट में चुनौती दी गयी और इस जांच पर रोक लगाने की याचिका की गई. याचिका कहा गया है कि यह मामला पार्टी के बीच का था, जो सुलझ गया. अब सरकार उनकी छवि खराब करना चाह रही है. जिस व्यक्ति ने यह शिकायत की थी, उसके खिलाफ उन्होंने अवमानना याचिका दायर की थी.