15 वें वित्त आयोग के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 तथा 2023-24 की कार्ययोजना के संबंध में डीएम इवा श्रीवास्तव से विभागीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की बैठक ली। बैठक में प्रत्येक वित्तीय वर्ष की वार्षिक कार्ययोजना के संबंध में विचार विमर्श किया गया। जनपद स्तरीय समिति के सभी सदस्यों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर सभी के सुझाव प्राप्त कर रिपोर्ट शासन को भेजने के निर्देश दिये।जिला सभागार में आयोजित बैठक में एसीएमओ डा. दीपा रूबाली ने बताया कि 15 वें वित्त आयोग के अन्तर्गत भारत सरकार ने पांच वित्तीय वर्ष में स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण को धनराशि अवमुक्त की जायेगी। अनुमोदित धनराशि से दूरस्थ क्षेत्र में उपकेन्द्र का निर्माण, उपकेन्द्रों तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में डायग्नोटिक सेवा संचालित करना, शहरी क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा मोबाइल उपकेन्द्र का संचालन किया जाना है। इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में उपकरणों के क्रय और हेल्थ एवं वेलनेस सेंटरों में कार्यरत कार्मिकों का मानदेय व प्रोत्साहन राशि स्वीकृत की जानी प्रस्तावित है। बैठक में ब्लॉक प्रमुख नरेन्द्रनगर राजेन्द्र भण्डारी, प्रतापनगर प्रमुख प्रदीप रमोला, थौलधार प्रमुख प्रभा बिष्ट, जाखणीधार प्रमुख सुनीता देवी, भिलंगना प्रमुख बसुमती, नगर पालिका अध्यक्ष लम्बगांव भरोसी देवी, देवप्रयाग पालिकाध्यक्ष कृष्णकान्त कोठियाल, नगर पंचायत अध्यक्ष चमियाला ममता पंवार, घनसाली शंकरपाल सजवाण आदि मौजूद रहे।