DevBhoomi Insider Desk • Tue, 28 Dec 2021 1:39 pm IST
राजनीति
बलवीर गिरि महाराज का सामाजिक संगठनों ने किया स्वागत, मदन कौशिक ने की मुलाकात
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष ब्रह्मलीन श्रीमहंत नरेंद्र गिरि महाराज के शिष्य एवं बाघम्बरी पीठाधीश्वर श्रीमहंत बलवीर गिरि महाराज का शहर के विभिन्न संगठनों ने भव्य स्वागत किया. श्रीमहंत बलवीर गिरि श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी से बैंड बाजों और सुंदर झांकियों के साथ शोभा यात्रा के रूप में बिल्केश्वर महादेव मंदिर पहुंचे. इस दौरान तुलसी चैक, शिवमूर्ति, आरती होटल, ललतारौ पुल, बिल्केश्वर मंदिर मार्ग पर जगह-जगह शहर व्यापार मंडल, पंजाबी समाज, वाल्मीकि समाज एवं बड़ी संख्या में एकत्र हुए युवाओं ने श्रीमहंत बलवीर गिरि महाराज का फूल माला पहनाकर और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया.