चंपावत-बरसात में बनबसा को बाढ़ और जलभराव से बचाने को प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि बमनपुरी गांव के किनारे हुड्डीनदी से हो रहे भू कटाव की रोकथाम को लेकर डीएम ने 19 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं, इस पर जल्द काम शुरू कर दिया जाएगा। एसडीएम ने बताया कि बरसात से पूर्व बिचई, बनबसा सेनाछावनी पर एनएच किनारे बरसाती पानी निकासी को लेकर नालियों का निर्माण किया जाना है। सेना छावनी स्थित बूचढ़ी नाले को भी साफ कराया जाएगा। जिन स्थानों पर पानी निकासी के मार्ग बंद हो गए हैं उन्हें भी समय से पूर्व साफ किया जाना है। देवीपुरा में कैनाल विभाग और अन्य बंद पड़े पानी निकासी नाले (ड्रेनेज) भी साफ कराऐ जाऐंगे।