Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 6 Mar 2022 8:30 am IST


कितनी नुकसानदेह है थोड़ी सी शराब, वैज्ञानिकों ने किया अध्‍ययन


वाट्सएप पर अक्सर ऐसे संदेश आते हैं कि सीमित मात्रा में शराब के सेवन से दिल व किडनी को फायदा होता है, लेकिन एक नए अध्ययन ने इसे सिरे से खारिज कर दिया है। 'नेचर कम्युनिकेशंस' में प्रकाशित हालिया अध्ययन में दावा किया गया है कि कम से मध्यम मात्रा में शराब पीने से भी दिमाग को नुकसान पहुंचता है। 36 हजार से अधिक वयस्कों के आंकड़ों का उपयोग करते हुए किए गए हालिया शोध में पता चला है कि प्रति दिन एक या दो पैग शराब पीने से भी व्यक्ति के दिमाग में दो साल के बराबर का परिवर्तन होता है। अधिक शराब पीने वालों के दिमाग की संरचना और आकार में भी बदलाव होता है, जिससे उनकी स्मरण शक्ति कमजोर हो जाती है। अमेरिका स्थित पेंस व्हार्टन स्कूल के संकाय सदस्य और अध्ययन के लेखक गिदोन नवे के अनुसार, 'नमूनों की बड़ी संख्या ने हमें आधी से एक बोतल बीयर पीने के प्रभाव के विश्लेषण का भी आधार प्रदान किया।'