Read in App


• Thu, 25 Jul 2024 10:48 am IST


उत्तराखंड में चार PCS अफसरों के तबादले, जानें किसे कहां भेजा गया...


उत्तराखंड में बुधवार को चार पीसीएस अफसरों के तबादले किए गए। शासन ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। अल्मोड़ा में तैनात पीसीएस खुशबू आर्या को डिप्टी कलेक्टर पिथाैरागढ़ बनाया गया है। ऊधमसिंघनगर में तैनात नितेश डागर को डिप्टी कलेक्टर पिथाैरागढ़ चमोली बनाया गया है। इसी चरह नैनीताल में तैनात संजय कुमार को डिप्टी कलेक्टर अल्मोड़ा और हरिद्वार में तैनात पीसीएस रेखा को  डिप्टी कलेक्टर पौड़ी बनाया गया है।