देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे के भीतर 106 नये संक्रमित मिले हैं, जबकि एक संक्रमित की मौत हुई है। वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या 255 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बृहस्पतिवार को 858 सैंपलों की जांच की गई। इसमें 106 लोग कोरोना संक्रमित मिले।इसमें देहरादून जिले में 54, नैनीताल में 23, अल्मोड़ा में 5, उत्तरकाशी में 5, हरिद्वार में 6, चमोली, पिथौरागढ़ में 3-3, बागेश्वर, चंपावत, पौड़ी, में दो-दो, ऊधमसिंह नगर जिले में एक संक्रमित मिला है। राजकीय मेडिकल कॉलेज दून में भर्ती एक संक्रमित की मौत हुई है।