Read in App


• Fri, 16 Apr 2021 4:57 pm IST


महिलाओं ने कच्ची शराब के ठिकानों पर मारा छापा


चमोली-कच्ची शराब के खिलाफ जिला प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई न होने पर मंडल घाटी के देवलधार और क्यार्की गांव की महिलाओं ने स्वयं ही कच्ची शराब के ठिकानों पर छापा मारा। उन्होंने लगभग 500 लीटर लाहन और सात लीटर कच्ची शराब बरामद की। महिलाओं ने रात नौ से दो बजे तक शराब के विरोध में मोर्चा खोले रखा। इस दौरान सेंटुणा गांव में कच्ची शराब पी रहे दो युवाओं की महिलाओं ने डंडों और कंडाली (बिच्छू घास) से जमकर धुनाई की।
गोपेश्वर-मंडल मार्ग के पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित देवलधार और क्यार्की गांव की महिलाएं क्षेत्र में कच्ची शराब की बिक्री की शिकायत कई बार जिला प्रशासन और जिला आबकारी विभाग से कर चुकी हैं, लेकिन इस ओर कोई कार्रवाई न होते देख महिलाओं ने स्वयं ही शराब के विरोध में कार्रवाई की योजना बनाई। बुधवार रात को करीब नौ बजे 50 महिलाएं सेंटुणा गांव व आसपास के क्षेत्र में कच्ची शराब के ठिकानों पर पहुंचीं। महिलाओं ने गदेरों के आसपास पत्थरों की गुफाओं और लकड़ी की छानियों में कनस्तर और प्लास्टिक के डिब्बों में भरे लाहन और शराब बनाने की सामग्री बरामद की। सेंटुणा गांव में पहुंचने पर महिलाओं को वहां दो युवक कच्ची शराब पीते दिखे, तो उन्होंने डंडों और कंडाली से उनकी जमकर धुनाई कर दी। महिलाओं का कच्ची शराब के खिलाफ यह अभियान रात दो बजे तक चला। लाहन से भरे कनस्तरों को महिलाएं कंधे के सहारे क्यार्की गांव तक लाईं और रात को ही गोपेश्वर थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी। बृहस्पतिवार को महिलाएं पुलिस टीम के साथ लाहन, कच्ची शराब और शराब बनाने वाले उपकरणों को थाने ले आईं। महिलाओं ने कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की।