Read in App


• Wed, 27 Dec 2023 5:12 pm IST


लक्ष्मोली-हडिमधार पंपिंग पेयजल योजना से आपूर्ति ठप


श्रीनगर। विकास खंड कीर्तिनगर के दर्जनों गांवों के लिए बनी लक्ष्मोली हडिमधार पंपिंग पेयजल योजना से करीब आधा दर्जन गांवों में पेयजल आपूर्ति ठप होने पर ग्रामीण 15 दिनों से खासे परेशान हैं। उन्हें सड़क किनारे लगे हैंडपंपों और प्राकृतिक जल स्रोतों से प्यास बुझानी पड़ रही है।ग्राम प्रधान सुनय कुकसाल ने बताया कि उनकी ग्राम पंचायत के अडेली, लूसी, अमरोली में विगत 15 दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप है। हरीश सागर ने बताया कि उनकी ग्राम पंचायत कंडोली, डोबलिया, काटल, बरसीला आदि गांवों में लक्ष्मोली हडिमधार पंपिंग पेयजल योजना से सप्ताह में एक या दो बार ही पेयजल आपूर्ति होने से ग्रामीणों को आए दिन पेयजल समस्या से जूझना पड़ता है।बताया कि पहले गांव में पुरानी पेयजल योजना से आपूर्ति होती थी लेकिन जब से उनके गांव पंपिंग पेयजल योजना से जुड़े तब से पुरानी योजना भी ठप पड़ी है। जिससे उन्हें प्राकृतिक जल स्रोतों व हैंडपंपों से पानी ढोना पड़ता है। कई बार समस्या के समाधान की मांग करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है।