Read in App


• Tue, 20 Jul 2021 8:56 am IST


Uttarakhnad Big Breaking : उत्तराखंड शासन में 24 आईएएस अधिकारियों के हुए तबादले


लंबे समय से उत्तराखंड राज्य में आईएएस अधिकारियों के तबादले की सुगबुगाहट चल रही थी जिसके बाद आखिरकार सोमवार देर शाम को 24 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। मुख्य रूप से देहरादून जिला अधिकारी आशीष श्रीवास्तव को हटाकर आर राजेश कुमार को देहरादून का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। इसके साथ ही लंबे समय से ऊर्जा विभाग की जिम्मेदारी संभाल रही आईएएस राधिका झा से ऊर्जा विभाग की जिम्मेदारी हटाकर आईएएस सौजन्य को ऊर्जा विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

यही नहीं, पिछले महीने ही आईएएस अभिषेक रुहेला को परिवहन निगम के एमडी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी जिन्हें हटाकर अब आईएएस नीरज खैरवाल को परिवहन निगम की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत को पिटकुल, यूपीसीएल और उरेड़ा का प्रबंध निदेशक बनाया गया है।

पकंज पांडे को राजस्व सचिव की जिम्मेदारी भी दी गई है. रणबीर सिंह चौहान को भी आयुक्त आबकारी बनाया गया है. मनीषा पंवार को अपर मुख्य सचिव, वित्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है. नितेश कुमार झा को पंचायती राज का सचिव बनाया गया है।