भारतीय प्रतिभूति एवं नियामक बोर्ड (सेबी) ने बुधवार को अंबानी बधुओं मुकेश और अनिल व अन्य लोगों पर 25 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। सेबी ने यह जुर्माना साल 2000 में हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज लि (आरआईएल) के अधिगृहण के दौरान मानकों की पालना न करने के मामले पर लगाया है।
मुकेश और अनिल के अलावा यह जुर्माना नीता अंबानी, टीना अंबानी, केडी अंबानी और परिवार के अन्य लोगों पर लगाया गया है। सेबी ने अपने 85 पृष्ठ के आदेश में कहा कि आरआईएल के प्रवर्तक और मामले में शामिल अन्य संबंधित लोग साल 2000 में कंपनी की पांच फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी का अधिगृहण करने की बात सही तरीके से नहीं बताई।